मारुति सुजुकी जल्द ही एक दमदार मिड-साइज़ SUV लॉन्च करने वाली है, जो सीधे तौर पर Hyundai Creta और Kia Seltos जैसे पॉपुलर मॉडल्स को टारगेट करेगी। यह नई SUV कंपनी की मौजूदा रेंज में Brezza और Grand Vitara के बीच की पोज़िशन में होगी, जिससे ग्राहकों को एक नया ऑप्शन मिलेगा बेहतर स्टाइल, फीचर्स और परफॉर्मेंस के साथ।
3 सितंबर 2025 को लॉन्च होगी Maruti Suzuki की नई मिड-साइज़ SUV, Creta और Seltos को देगी टक्कर
Maruti Suzuki भारत में 3 सितंबर 2025 को अपनी नई मिड-साइज़ SUV लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की इस अपकमिंग SUV का कोडनेम Y17 है और इसे ‘Maruti Escudo’ नाम से बेचा जा सकता है। यह SUV कंपनी के Arena डीलरशिप नेटवर्क के जरिए ग्राहकों तक पहुंचेगी।
Maruti Escudo सीधे तौर पर Hyundai Creta और Kia Seltos जैसे लोकप्रिय मॉडलों को चुनौती देगी। इस SUV को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और स्पाई इमेजेस से यह साफ है कि इसका साइज Brezza से बड़ा होगा, जिससे यह ज्यादा स्पेस और प्रीमियम फील दे सकती है।
Grand Vitara वाला प्लेटफॉर्म और इंजन ऑप्शन
नई Escudo SUV को Maruti Suzuki की फ्लैगशिप SUV Grand Vitara के जैसे ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। सिर्फ प्लेटफॉर्म ही नहीं, इसमें वही पावरट्रेन ऑप्शन भी मिलने की उम्मीद है जो Grand Vitara में दिए जाते हैं।
Grand Vitara की तरह Escudo में भी 1.5L नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है, जो हाइब्रिड और नॉन-हाइब्रिड दोनों वर्जन में पेश किया जाएगा। इससे यह SUV ना सिर्फ पावरफुल परफॉर्मेंस देगी, बल्कि माइलेज के मामले में भी बेहतरीन साबित हो सकती है।